.
पंचवर्षीय योजनाएँ (5 year Plan)
1. भारत की पंचवर्षीय योजनाएँ केंद्रीकृत आर्थिक और सामाजिक विकास कार्यक्रम थे जो में प्रचलित थे।
(a) सोवियत संघ
(b) अमेरिका
(c) ज़र्मनी
(d) नॉर्वे
2. भारत में उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की शुरुआत
किस वर्ष हुई?
(a) 2005
(b) 1996
(c) 2000
(d) 1991
3. सामुदायिक विकास कार्यक्रम का प्रारम्भ किस वर्ष किया
गया?
(a) 1950
(b) 1952
(c) 1951
(d) 1953
4. 1951 में शुरू की गई, भारत की पहली पंचवर्षीय योजना कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि और सिंचाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए निम्नलिखित में से किस आर्थिक मॉडल पर आधारित थी ?
(a) हेक्शर - ओहलिन मॉडल
(b) हैरोड - डोमर मॉडल
(c) मुंडेल - फ्लेमिंग मॉडल
(d) कॉब - डगलस मॉडल
5. आर्थिक नियोजन विषय है-
(a ) संघ सूची का
(b) राज्य सूची का
(c) समवर्ती सूची का
(d) किसी विशेष सूची में उल्लिखित नहीं है
6. कौन - सी पंचवर्षीय योजना केवल चार वर्ष की थी ?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पाँचवीं
(d) सातवीं
7. दूसरी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी?
(a) 1956-61
(b) 1951-56
(c) 1952-57
(d) 1950-55
8. भारत में नियोजित आर्थिक विकास प्रथम पंचवर्षीय योजना की शुरुआत के साथ में शुरू हुआ।
(a) 1951
(b) 1956
(c) 1948
(d) 1958
9. पांचवीं पंचवर्षीय योजना का मूल उद्देश्य था-
(a) गरीबी हटाओ
(b) सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार
(c) समावेशी विकास
(d) अपवर्जी विकास
10. जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन को निम्नलिखित में
से किस भारतीय संविधान की सूची में रखा गया है?
(a) समवर्ती सूची
(b) राज्य सूची और संघ सूची दोनों
(c) राज्य सूची
(d) संघ सूची
11. किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान सरकार ने वह कृषि नीति बनायी जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया ?
(a) द्वितीय योजना
(b) तृतीय योजना
(c) चतुर्थ योजना
(d) पाँचवीं योजना
12. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी
(a) 2012-2017
(b) 2007-2012
(c) 2002-2007
(d) 1997-2002
13. भारत ने किस पंचवर्षीय योजना के दौरान मिश्रित अर्थव्यवस्था
का विकल्प चुना?
(a) पहली पंचवर्षीय योजना
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) तीसरी पंचवर्षीय योजना
14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संविधानेत्तर संस्था है?
(a) वित्त आयोग
(b) अन्तर्राज्यीय परिषद
(c) निर्वाचन आयोग
(d) नीति आयोग
15. भारत में 'पीपुल्स प्लान' (एक आर्थिक योजना) किसके द्वारा तैयार किया गया?
(a) एम. एन. राय
(b) जय प्रकाश नारायण
(c) सरदार वल्लभभाई पटेल
(d) सी. डी. देखमुख
(16. निम्न में से कौन सा राजकोषीय नीति का साधन (उपकरण) नहीं है?
(a) कर
(b) सरकारी व्यय
(c) बैंक दर
(d) सार्वजनिक ऋण
17. विकास की महालनोबिस योजना को किस पंचवर्षीय योजना
में स्वीकार किया गया था?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पहली
(d) दूसरी
18. भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में विनिवेश प्रक्रिया किस
वर्ष प्रारंभ हुई?
(a) 1991
(b) 2018
(c) 2000
(d) 1990
19. 'पंचवर्षीय योजना' पहली बार कहाँ शुरू की गई थी ?
(a) चीन
(b) USSR
(c) भारत
(d) भूटान
20. में, भारत के सभी बड़े उद्योगपतियों ने देश में एक नियोजित अर्थव्यवस्था की स्थापना हेतु एक साथ मिलकर एक संयुक्त प्रस्ताव तैयार किया।
(a) 1944
(b) 1941
(c) 1940
(d) 1936
21. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(a) प्रथम योजना -1951-56
(b) द्वितीय योजना -1956-61
(c) तृतीय योजना-1961-66
(d) चौथी योजना -1966-71
22. भारत में प्रवाही योजनाएं लागू किए जाने के समय भारत के
प्रधानमंत्री कौन थे?
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) इंदिरा गांधी
(c) राजीव गांधी
(d) मोरारजी देसाई
23. भारत में नियोजित विकास का विरोध किसने किया था ?
(a ) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरु
(c) इंदिरा गांधी
(d) राजीव गांधी
24. सरकारी एजेंसी NDC का पूर्ण रूप क्या है?
(a) नेशनल डिफेंस काउंसिल
(b) नेशनल डेवलपमेंट काउंसिल
(c) नेशनल डिस्ट्रिक्ट काउंसिल
(d) नेशनल डेवलपमेंट सेंटर
25. हमारे देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री कौन बनी है?
(a) इंदिरा गांधी
(b) सोनिया गांधी
(c) सुषमा स्वराज
(d) निर्मला सीतारमण
26. किस एक पंचवर्षीय योजना की उच्च प्राथमिकता मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने और आर्थिक स्थिति में स्थिरता लाने की थी?
(a) चौथी योजना (1969-74)
(b) पांचवीं योजना (1974-79)
(c) छठी योजना (1980-85 )
(d) सातवीं योजना ( 1985-90 )
27. स्वतंत्रता के बाद, दूसरी पंचवर्षीय योजना ( 1956-61) के दौरान, जर्मनी के सहयोग से किस इस्पात संयंत्र की स्थापना की गई थी ?
(a) दुर्गापुर इस्पात संयंत्र
(b) बोकारों इस्पात संयंत्र
(c) राउरकेला इस्पात संयंत्र
(d) भिलाई इस्पात संयंत्र
28. राष्ट्रीय नियोजन में 'रोलिंग प्लान' की अवधारणा लागू की गयी थी-
(a) इन्दिरा गांधी के द्वारा
(b) राष्ट्रीय फ्रंट सरकार के द्वारा
(c) जनता पार्टी की सरकार के द्वारा
(d) राजीव गांधी के द्वारा
29. निम्नलिखित में से कौन - सा युग्म सही है ? पंचवर्षीय योजना
1. प्रथम पंचवर्षीय योजना - मॉडल हैरोड डोमर मॉडल
2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना पी. - सी. महालनोबिस
3. तृतीय पंचवर्षीय योजना - मॉडल गाडगिल योजना
कूट:
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) 1 और 2 (d) 2 और 3
30. भारत में पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम मंजूरी द्वारा प्रदान की जाती है।
(a) वित्त मंत्रालय
(b) योजना आयोग
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद
31. निम्नलिखित में से कौन सही नहीं है?
(a) दसवीं योजना -2002-07
(b) तीसरी योजना- 1966-71
(c) प्रथम योजना - 1951-56.
(d) छठी योजना -1980-85
32. किस पंचवर्षीय योजना में भारत की कृषि वृद्धि दर सर्वाधिक रही है?
(a) नवीं पंचवर्षीय योजना
(b) दसवीं पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) तृतीय पंचवर्षीय योजना
33. पहली बार, किस योजना के तहत, निजी क्षेत्र को सार्वजनिक
क्षेत्र पर वरीयता दी गई थी ?
(a) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(b) छठवीं पंचवर्षीय योजना
(c) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(d) दसवीं पंचवर्षीय योजना
34. कौन-सा एक योजना काल में सर्वाधिक संवृद्धि दर किस योजना में प्राप्त
की गई थी ?
(a) आठवीं
(b) दसवीं
(c) नौवीं
(d) सातवीं
35. औद्योगिक नीति प्रस्ताव 1956 जिसके आधार पर द्वितीय पंचवर्षीय योजना का सृजन किया गया था, में उद्योगों को कितनी श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है?
(a) 4
(b) 2
(c) 5
(d) 3
36. नीति आयोग के विषय में निम्नलिखित में से कौन- सही नहीं है?
(a) इसका गठन योजना आयोग के स्थान पर किया गया है
(b) इसमें एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है
(c) इसका गठन जनवरी, 2015 में किया गया था
(d) यह सहकारी संघवाद के सिद्धांत पर आधारित है
37. कौन- सी पंचवर्षीय योजना पी.सी. महालनोबिस मॉडल पर
आधारित थी? (RRB 2021 NTPC)
(a) पहली पंचवर्षीय योजना
(b) दूसरी पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंच-वर्षीय योजना
(d) तीसरी पंचवर्षीय योजना
38. 1944 में गांधीवादी योजना को प्रतिपादित किया था-
(UPPCS 2015)
(a) एन. आर. सरकार ने
(b) कस्तूरी भाई लाल भाई ने
(c) जयप्रकाश नारायण ने
(d) श्रीमन नारायण अग्रवाल ने
39. निम्नलिखित पंचवर्षीय योजनाओं में कौन-सी योजना अनावृष्टि और दो युद्धों के कारण प्रभावित हुई ?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(c) पंचम पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना
40. प्रथम पंचवर्षीय योजना……… में भारत सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चक्र से बाहर निकालने संबंधी गरीबी के प्रयास किए।
(RRB NTPC-2021)
(a) 1961-1965
(b) 1955-1960
(c) 1951-1956
(d) 1947-1952
41. प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य ध्यान पर था । (RRB NTPC-2021)
(a) कृषि क्षेत्र
(b) सेवा क्षेत्र
(c) औद्योगिक क्षेत्र
(d) कृषि और औद्योगिक क्षेत्र
42. निम्नलिखित में से कौन MRTP अधिनियम 1969 में 'MRTP' का सही पूर्ण रूप है?
(a) मनी रिजर्वेशन ट्रेड पॉलिसी एक्ट
(b) मनी रिजर्वेशन ट्रेड प्रेक्टिस एक्ट
(c) मोनोपोलिस एंड रिस्ट्रक्टिव ट्रेड प्रेक्टिस एक्ट्र
(d) मोनोपलिस रिजर्वेशन ट्रेड प्रकटिस एक्ट
43. भारत में सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना अवधि के दौरान शुरू किया गया था ? (RRB NTPC 2021 )
(a) छठी पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) पांचवीं पंचवर्षीय योजना
(d) सातवीं पंचवर्षीय योजना
44. ' नीति आयोग का गठन किस वर्ष में किया गया था? (SSC 2020)
(a) 2017
(b) 2012
(c) 2018
(d) 2015
45. भारत की किस पंचवर्षीय योजना की अवधि मार्च 2017 में समाप्त हुई। (RRB NTPC 2021 )
(a) 10वीं
(b) 12वीं
(c) 13 वीं
(d) 11 वीं
46. वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c ) 17 वर्ष
(d) 10 वर्ष
47. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में, से संबंधित कारीगरों को 'मार्केटिंग सपोर्ट एंड सर्विसेज स्कीम' द्वारा सहयोग दिया गया था। (RRB NTPC 2021)
(a) हस्तशिल्प
(b) हथकरघा
(c) चमड़े के सामान
(d ) रत्न और आभूषण
48. उद्योगों के विकास तथा औद्योगीकरण की रणनीति किस
योजना का अंग थी ?
(a) द्वितीय
(b) तृतीय
(c) चतुर्थ
(d) सातवीं
49. प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-1956) की योजना का
मसौदा तैयार करने में शामिल युवा अर्थशास्त्री कौन थे ? (RRB NTPC 2021)
(a) के. एन. राज
(b) स्वर्ण सिंह
(c) पी. सी. महलानोबिस
(d) बी.वी. केसकर
50. स्वतंत्र भारत में योजना बनाने का विचार कहाँ से लिया गया था?
(NDA 2022)
(a) बॉम्बे प्लान
(b) किसानों द्वारा की गई माँग
(c) कामगार संघों (वर्कर्स यूनियनों) द्वारा की गई माँग
(d) भारत के भविष्य के संबंध में गाँधीवादी दृष्टिकोण
51. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत समाज के समाजवादी ढांचे की स्थापना का संकल्प लिया गया था ?
(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
52. 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष हैं-
(a) के सी नियोगी
(b) एन. के. सिंह
(c) सिंधुश्री खुल्लर
(d) अरविंद पनगढ़िया
53. राजकोषीय नीति से क्या तात्पर्य है? (LIC AAO 2019 )
(a) कृषि उर्वरक नीति
(b) ग्रामीण ऋण नीति
(c) ब्याज नीति
(d) सरकार की राजस्व और व्यय नीति
54. भारत का राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ में स्थापित किया गया था।
(a) 1958
(b) 1960
(c) 1976
(d) 1999
55. आठवीं पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य नहीं था:
(UGC NET Papers 2021 )
(a) योजना की निगरानी और उसके मूल्यांकन के लिए एक प्रभावी व्यवस्था
(b) योजना प्रक्रिया को चरणबद्ध रूप से समाप्त करना
(c) सरकार की विभिन्न योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए वार्षिक योजना बजट रणनीति
(d) योजनाकाल के दौरान व्यवस्थागत सुधार
56. भारत में अनवरत योजनाओं की अवधि क्या थी?
(a) 1978-80
(b) 1991-93
(d) 1976-78
(c) 1980-82
57. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में सम्मिलित समावेशी विकास में निम्नलिखित में से एक शामिल नहीं है: (UPSC Civil Services Papers)
(a) गरीबी में कमी
(b) रोजगार के अवसरों का विस्तार
(c) पूँजी बाजार का सुदृढ़ीकरण
(d) लैंगिक असमानता में कमी
58. जवाहर रोजगार योजना किस पंचवर्षीय योजना में शुरू की
गई थी ? (SSC CHSL 2023)
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) तीसरी
(d) सातवीं
59. भारत सरकार ने ट्राइफेड कब बनाया ?
(a) 1983
(b) 1986
(c) 1987
(d) 1985
60. किस पंचवर्षीय योजना के मॉडल को निवेश योजना आयोग मॉडल कहा जाता है ?
(a) तीसरा
(b) दूसरा
(c) पांचवां
(d) पहला